वैवाहिक वर्षगांठ पर प्रधान संतोष गुर्जर ने 51 पौधे लगाए

0
17
- Advertisement -

नावां सिटी। (मनीष पारीक सीनियर रिपोर्टर ),नावां पंचायत समिति प्रधान संतोष गुर्जर ने बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय में अपनी 20 वीं वैवाहिक वर्षगांठ अपने पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश गुर्जर के साथ पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए मनाई। प्रधान गुर्जर ने अनुकरणीय फल करते हुए आमजन को सन्देश दिया कि ऐसे आयोजन में फिजूल खर्ची को कम किया जाना चाहिए । इन खर्चो की बचत से हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए । जिससे आने वाले समय मे हमे इनसे फल,फूल,छाया, ऑक्सीजन , लकड़ी आदि मिल सके।

प्रधान ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में पंचायत समिति के सामने मेघा हाइवे पर  51 बड़े पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए चारो तरफ जाली लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश  दिया। एडवोकेट डॉ. राजेश गुर्जर ने उपस्थित लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी निभाने का आव्हान किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रधान को वैवाहीक वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पालिका ईओ मनीषा चौधरी, नावां भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी,हिन्दू क्रांति सेना डीडवाना जिलाध्यक्ष महेंद्र पारीक, लीचाना सरपंच नानूराम चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश छापोला,एडवोकेट राजकुमार सिंह,एडवोकेट राजेश कुमावत सहित पंचायत समिति कार्यालय के कार्मिक मोजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here