
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की डिजिटल स्पेस में लोकप्रियता का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। डोटासरा ने प्रदेश के नेताओं एवं लीडरशिप में लोकप्रियता का नया मुकाम हासिल किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर डोटासरा के फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन यानी की 10 लाख हो गई, जबकि डोटासरा ट्विटर पर सिर्फ 129 लोगों का फॉलो करते हैं। प्रदेश में किसानों की बुलंद आवाज़ बनकर उभरे डोटासरा को बढ़ती महंगाई समेत आम आदमी के हर मुद्दे को प्रखरता से उठाने का लाभ मिला है। डोटासरा राजस्थान के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किया जाता है। प्रदेश के नेताओं में ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सबसे अधिक 4.4 मिलियन, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 3.4 मिलियन एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। डोटासरा ने ट्विटर को संवाद एवं संचार का प्रभावशाली माध्यम बनाया हुआ जिसके जरिये वो ना सिर्फ आम-जन से जुड़े रहते हैं बल्कि राजनीति व शिक्षा विभाग से संबंधित अहम घोषणाएं भी करते हैं। प्रदेश की राजनीति में डोटासरा जन नेता, प्रखर वक्ता, स्पष्टवादी एवं हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं।