मंदिर में म्यूजियम सहित अन्य कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा की
फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा
NHIA के अजय आर्य सहित कई ग्रामीण मौजूद
पूर्व विधायक डॉ प्रेम चंद बैरवा रहे मौजूद

जयपुर । जिले के दूदू में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने राज ऋषि रणसी जी महाराज के वार्षिक मेले में शिरकत की। मंत्री ने गरीब साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व भाजपाइयों ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल जगह-जगह माला साफा पहनाकर स्वागत किया। .इस दौरान मेले में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राज ऋषि रणसी जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

आयोजनकर्ताओं की ओर से मंत्री मेघवाल का 51 मीटर का साफा और 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। मेघवंश समाज की मांग पर अर्जुन राम मेघवाल ने मंदिर में म्युजियम सहित अन्य कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की। वहीं मंत्री ने कलाकारों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस मंदिर की लाल किले से जो सम्बद्धता है, उसको इससे जोड़ेंगे डोकोमेंट बनाकर एक पुस्तक का विवोचन करेंगे। इस दौरान जयपुर जिला प्रमुख रामादेवी चोपड़ा, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा, NHIA के अजय आर्य, लाडो संस्था के हनुमान भाटिया समेत कई अधिकारी और ग्रामीण रहे।