अजमेर। राजस्थान में मंत्रिमडंल विस्तार की अटकलों के बीच राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के मूंह से सच्चाई सामने आ ही गई। दरअसल अजमेर में 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद चाय – नाश्ते के दौरान किसी ने उनसे किसी काम की सिफारिश की थी। इसी बीच डोटासरा ने कहा मैं दो – पांच दिन का मेहमान हूं आप सोमवार को आ जाओ और जो चाहो करा लो। ये सारी बात रिकार्ड हो गई। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि जब डोटासरा ये बात बोल रहे थे मीडिया के तमाम साथियों के माईक आईडी लगे हुए थे। इसलिए ये भी नहीं कह सकते कि ये बात उन्होंने वैसे ही बोली है या उनके मूंह से निकाली है। लेकिन उनकी मूंह से निकली सच्चाई ने साफ कर दिया कि राजस्थान में एक व्यक्ति एक पद कड़ाई से लागू होने जा रहा है। इसलिए डोटासरा का शिक्षा मंत्री पद से जाना लगभग तय है।
मैं दो- पांच दिन का मेहमान- डोटासरा जो चाहो करा लो…
- Advertisement -
- Advertisement -