
जयपुर।गुलाबी नगरी जयपुर की अग्रणी शक्ति महिला संसथान ने आज अपनी महिला सदस्यों के लिए वित्तीय निवेश से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पे वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार विनीत वर्मा को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने महिलाओं को स्वतंत्र रूप से छोटे बड़े निवेश करने के सुझाव दिए। सावन महीने को मद्दे नज़र रखते हुए सभी सदस्यों से लेहरिया पहना और साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों और घेवर का लुत्फ़ उठाया। संस्था की संस्थापिका सोनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि कोविड और लॉक डाउन के बाद महिलाओं को भी इस तरह के वित्तीय सलाह की काफी जरुरत है ताकि वो भी छोटे छोटे निवेश के लिए किसी पे भी आश्रित ना रहे। कार्यक्रम को श्रुति लूथरा , अनुपमा अग्रवाल , दीपा रामचंदानी , शैल शर्मा , गायत्री वशिष्ठ , माधुरी कुमार , मंजीत कौर , संजीता वर्मा , छवि , मनीषा , डॉ. सुप्रिया , शमी गोयल , विनीता सेठी , अचला विजय , आदि ने अपनी मौजूदगी से सफल बनाया।