जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रकोष्ठ कार्ययोजना बैठक को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर व प्रदेश महामंत्री व सांसद दिया कुमारी ने सम्बोधित किया। डाॅ. पूनियां ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी को सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी बनाने के लिए प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में पार्टी अंत्योदय के विचार पर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है, जिससे सभी वर्गो को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों व सह-संयोजकों से आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुॅचाने के साथ-साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्ययोजना पर कार्य करें।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ,दिया कुमारी ने भी सम्बोधित किया। सभी ने पार्टी और केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी फैसलों की जानकारी आम – आदमी तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्ययोजना बैठक में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, विधि, व्यापार, चिकित्सा, खेल, शिक्षक, लघु उधोग, सहकारिता, सैनिक, सांस्कृतिक, पशुपालक, बुद्विजीवी, प्रवासी, विशेष सम्पर्क, नगर निकाय, व्यवसायी, पंचायतीराज, घूमन्तू, वरिष्ठ नागरिक, आर्थिक प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक उपस्थित रहे।
पार्टी को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाने के लिए प्रकोष्ठ निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका- डॅा. पूनियां
- Advertisement -
- Advertisement -