
नागौर। नागौर के समीप श्री बालाजी गोलाई में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।यह सभी लोग क्रूजर गाड़ी में सवार थे और मध्य प्रदेश के सजनखेड़ाव के समीप दौलतपुर निवासी बताए जा रहे हैं । क्रूजर गाड़ी को ट्रोले ने सामने से टक्कर मारी जिसके चलते क्रूजर गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को बगड़ी और गंभीर हालत होने पर नागौर अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बीती रात में हुआ सड़क हादसा। सभी श्रदालु बाबा रामदेव के दर्शनों के बाद देशनोक में करणी माता के दर्शनों के लिए जा रहे थे। जहां उनका नागौर के पास एक्सीडेंट हो गया। क्रुजर में 18 लोग सवार थे। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।