डोटासरा और चांदना ने किया गोगापीर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
- Advertisement -

सीकर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सीकर के यालसर गांव में ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए गोगापीर खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। गोगापीर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य के शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने किया। डोटासरा और चांदना का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों में जोरदार स्वागत किया। डोटासरा और चांदना ने खुद फुटबाल खेलकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने एक- एक करके सब खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और अब खिलाड़ियों को नौकरियों में भी सीधी व्यवस्था कर दी गई है। इसलिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों को सीधा नौकरियों में लाभ मिलेगा । खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि पिछले दो ढाई साल में राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई सारी स्कीम शुरू की है। आने वाले समय में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल सके और सरकार उन प्रतिभाओं को तराश कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेज सकें। जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर आएंगे उनके लिए सरकार की ओर से कई सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है । कई तरह की प्रोत्साहन राशि भी खिलाड़ियों को दी जाती है। जिससे कि अब खेल खेलना युवाओं के लिए कहीं ना कहीं लाभदायक साबित होगा। युवाओं का रुझान बढ़ेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here