
सवाईमाधोपुर। राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा कभी भी किसी बंधन में बंधकर नहीं रह सकते। भले ही मामला राजनीतिक पार्टियों का हो , क्षेत्र, समाज या फिर धर्म वे जो भी करते हैं बस दिल से करते है। बस उनके मन में जंच जाए। डॅा. मीणा करते वही है जो उनके मन में जंच जाए। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सवाईमाधोपुर में जब डॅा. किरोड़ी लाल मीणा से कांग्रेस के विधायक दानिश अबरार ने अपने घर चलने का आग्रह किया तो वे उनके आग्रह को टाल नहीं सके। इस दौरान खुद विधायक दानिश अबरार कार चलाकर ले गए और वे उनके साथ ही आगे वाली सीट पर बैठकर उनके घर पहुंचे।

यहां पर दानिश अबरार और उनकी पत्नी और बच्चों ने डॅा. साहब का अभिवादन किया। यहां पहुंच कर डॅा किरोड़़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अबरार अहमद की मजार पर श्रद्दाजंलि अर्पित की। दानिश के बच्चों के साथ फोटो खिचवाई। अबरार साहब के व्यक्तित्व को लेकर बातचीत की। साथ ही उन्होंने इलाके को लेकर भी चर्चा की। साथ में चाय- नाश्ते के बाद वे रवाना हो गए। डॅा. मीणा की दरियादिली की विधायक अबरार और उनके बच्चों ने भी तारीफ की। इस दौरान भी उऩसे मिलने के लिए स्थानीय लोग भी आ गए। मीणा ने उनसे ज्ञापन लिए और उन्हें काम कराने का भरोसा दिलाया।