
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की है। कस्टम अधिकारियों ने 70 लाख रुपये का सोना पकड़ा है । शारजहा से लेकर आया था। डेढ़ किलोग्राम सोने का पेस्ट बनाकर सीट बेल्ट और पेंट में छुपा कर लाया था। जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो आरोपी को पकड़ा। पकड़ने के बाद जब जांच की गई और बेल्ट , जीप और स्थानों पर लिक्विड के रूप में सोना पाया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है । अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोने का हलवा बनाकर लिक्विड के रूप में लेकर लेकर आया था। कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध हरकतों के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की और जांच की तो लिक्विड के सोने का खुलासा हुआ । आरोपी से मिले सुराग के आधार पर सोना मंगवाने वाले पर दबिश दी जा रही है। लेकिन यह अपनी तरह का पहला मामला है जब कस्टम विभाग ने लिक्विड फोम में सोना पकड़ा है।