- Advertisement -
बारां। बारां-छबड़ा के समीप मध्य प्रदेश की सीमा के गांव सुंडा में पार्वती नदी के उफान के बीच फंसे लगभग 350 ग्रामीण, ग्रामीणों का रेस्क्यू होगा। राजस्थान के कड़ैया छतरी गांव में रेस्क्यू करने मध्यप्रदेश एवं राजस्थान एनडीआरएफ की टीमे पहुँच गई है। रेस्क्यू के पहले गुना जिला कलेक्टर एवं एसपी सड़क मार्ग से छबड़ा पहुँचे। रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर की भी ली जाएगी मदद , बीती रात से शुरू हुआ रेस्क्यू आज सुबह तक तक जारी रहा। रेस्क्यू अभियान में राजस्थान और मध्यप्रदेश की टीमें काम कर रही है।
- Advertisement -