हॅास्टल फीस नहीं देने पर नर्सिंग कॅालेज ने छात्रों को निष्कासित किया, किरोड़ी मीणा ने थाने में विरोध जताया

0
- Advertisement -

जयपुर। कोरोना काल के दौरान जब कॅालेज पूरी तरह से बंद थे उस समय की हॅास्टल फीस जबरन वसूलने का दबाव बनाने के लिए कई नर्सिंग कॅालेज संचालक लगातार दबाव बना रहे है। सांगानेर इलाके में स्थित बीएससी नर्सिंग कॅालेज के स्टूडेंटस को छुट्टियों की हॅास्टल फीस नहीं देने पर कॅालेज से निष्कासित कर दिया। पीड़ित छात्रों ने राज्ससभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा से न्याय की गुहार लगाई तो वे सीधे सांगानेर सदर थाने पहुंचे और पुलिस से कॅालेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही धमकी दी गई कि यदि ये छात्र कॅालेज परिधी के आस- पास भी नजर आए तो मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिये जाएंगे। सभी निष्काषित छात्रों की परेशानी को देखते हुए सांसद मीणा ने थानाधिकारी से आरोपी कॅालेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उऩ्होंने कहा कि कॅालेज संचालक को पाबंध करने और फीस नहीं वसुलने एवं निष्कासित बच्चों को फिर से प्रवेश देने की मांग की है। मीणा ने कहा कि यदि कॅालेज संचालक नहीं माना तो सरकार से कॅालेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। थानाधिकारी ने भी कॅालेज संचालक को कोरोना काल के दौरान जबरन हॅास्टल की फीस वसूली को गैर कानूनी बताते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। आपको बता दे कि कई कॅालेज है जो लगातार इस तरह से छात्रों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जयपुर में संचालित स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक कॅालेज भी छात्रों से अगले सत्र की एडवांस फीस वसूल रहा है , वो भी एक मुश्त जबकि कोरोना काल में किस्तों में फीस वसूल की गई थी। हॅास्टल की फीस भी माफ नहीं की गई। यहां तीसरे सेमिस्टर की फीस जमा होने के बावजूद चौथे सेमिस्टर की फीस वसूली जा रही है। जबकि अभी बच्चों को तीसरे सेमिस्टर में एक साल पढ़ना शेष है। लेकिन स्टूडेंट विरोध करते है तो उन्हें निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here