
टिब्बी, (प्रभु राम): कस्बे के समीप बन रही एथेनॉल फैक्ट्री का काम बंद करने ,टिब्बी में कक्षा 9से 12 वीं तक हिंदी माध्यम का सरकारी स्कूल फिर से बहाल करने तथा मुख्य बाजार में सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग लेकर सोमवार भारतीय किसान यूनियन एवं नागरिकों की ओर से एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया ।एसडीएम कार्यालय के समक्ष हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एथेनॉल फैक्ट्री बनने से लोगों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उपजाऊ भूमि बंजर हो जाएगी तथा कैंसर, चर्म रोग, अस्थमा, हार्ट अटैक, नपुंसकता जैसी बीमारियां फैलने की आंशका बनी हुई है। फैक्ट्री को बंद करने के लिए लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया ।वहीं कस्बे में कक्षा 9से से 12वीं तक का हिंदी माध्यम का सरकारी स्कूल बहाल करने की भी मांग रखी क्योंकि हिंदी माध्यम स्कूल नहीं होने से गरीब तबके के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है । इसके अलावा टिब्बी के बाजार में अधर में लटकी सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की । इन मांगों को लेकर युवा किसान नेता मंहगा सिंह व रवि जोसन के नेतृत्व में तहसीलदार चंदन पंवार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा । मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आठ अगस्त को फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
अधिकारियों के साथ हुई वार्ता:
धरना प्रदर्शन के दौरान किसान नेता का प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार चंदन पंवार,सीबीईओ दलिप पारिक व एसीबीईओ लालचंद गूडेसर से मिला था । मांगों को विस्तृत से जानकारी दी। चर्चा हुई की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का डिस्टर्ब करना उचित नहीं है क्योंकि कि यहां अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा बच्चों की संख्या भी काफी है। इसलिए हिन्दी माध्यम का स्कूल अन्यत्र स्थापित किया जाए।

ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्यारा सिंह,
आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष रेवंतराम मेघवाल,ख़ुर्शीद आलम,सरपंच प्रतिनिधि राजवीर धालीवाल,परवेज़ ख़ान,बलराम सहारण,करणवीर रिंवा,उदय प्रताप सिंह,गुरश्याम संधु, कुलविंदर कंबोज,बलवीर संधु,बाबू सिंह बराड,अवतार संधु,महावीर सहारण,अंगद ढाका,गुरलाल रमाना,दीपा संधु,विनोद नेहरा,मनदीप मान,सेवा कंबोज,सुखप्रित सेखों,बलतेज संधु,सुखदेव कोनिवाला,सोढ़ी सिंह,मदन दूगेसर आदि मौजूद रहे।