अलवर। अलवर जिले के बानसूर के रहने वाले तीन युवक मजदूरी करने के लिए बाइक पर कोटपूतली जा रहे थे…इस दौरान नीमकाथाना रोड पर सड़क हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद चतरपुरा गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी है की तीनों ही युवक ज्ञानपुरा तथा चतरपुरा के रहने वाले थे और कारपेंटर का काम करते थे। इसके लिए तीनों ही गांव से नया काम करने के लिए बाइक से पाटन जा रहे थे। तभी अचानक पाटन के पास पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लिया और तीसरे घायल युवक को कोटपूतली बीडीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसे गंभीर हालत होने से जयपुर रेफर किया। लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अलवर सड़क हादसे तीन की मौत, मजदूरी पर जाते समय पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
- Advertisement -
- Advertisement -