सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीवांसेस की ओर से राहत अभियान कल

0
57
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीवांसेस की ओर से राहत अभियान 2025, 18 जून बुधवार से शुरू होगा। यह अभियान सुबह प्रातः 5 से दोपहर 12:00 तकआयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक एसपीजी डॉक्टर गोविंद रावत और कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर बीडी रावत ने बताया कि राहत अभियान 2025 का मुख्य उद्देश्य आयोजित किया जाएगा। एसपीजी के अध्यक्ष प्रोफेसर बी .डी.रावत और सचिव गोविंद रावत ने बताया कि अभियान के तहत गर्मी में पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्रों का वितरण, गायों के लिए चारा ,कबूतरों को ज्वार खिलाने का पुण्य कार्य किया जाएगा। संस्था की ओर से किए जाने वाले मुख्य आयोजन विशेष पोशाक धारण श्रृंगार महर्षि एवं पूजा समारोह श्री तारकेश्वर नाथ मंदिर चौराहा जयपुर में ,जल यात्रा श्रृंगार एवं महा आरती श्री राधा दामोदर मंदिर चौड़ा रास्ता जयपुर में. सामूहिक छाता वितरण समारोह जयपुर शहर में जरूरतमंदों को और धूप एवं बारिश से राहत फतेह वितरित किए जाएंगे डॉक्टर बी डी रावत और डॉक्टर गोविंद रावत ने बताया कि संस्था राहत अभियान 2025 के तहत समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here