लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। यहां रविवार को मुख्यमंत्र भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा शहर मंडल उनियारा एवं उनियारा तहसील केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्क्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर को लेकर रक्तदान करने वालों में खासा उत्साह देखा गया ।सुबह 10 बजे से शरू हुए शिविर में रक्तदान करने वाले युवकों की कतार लग गई । शिविर में 51 लोगों ने रक्त दान किया। भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष नमो नारायण गौतम एवम उनियारा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित किशोर जैन ने बताया कि रक्तदान महादान है इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है ।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के उनियारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम में पार्षद प्रकाश प्रजापत, लोकेश सैनी, पवनेश जोशी, योगेश शर्मा, कैलाश चौधरी, भगवान सहाय गौतम, विक्रम सिंह पंवार, चेतन शर्मा, चेतन पारीक, वाजिद अहमद , कन्हैया ठाड़ा, सुरेश कुमावत, मनोज शर्मा, आशाराम चौधरी आदि ने सहयोग किया ।