Home latest सेन समाज उद्योग व्यापार मंडल का स्नेह मिलन, सम्मान समारोह आयोजित

सेन समाज उद्योग व्यापार मंडल का स्नेह मिलन, सम्मान समारोह आयोजित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) सेन समाज उद्योग व्यापार मंडल भीलवाड़ा द्वारा रविवार को स्नेहमिलन का आयोजन सिन्दरी के बालाजी सांगानेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रातः काल सुन्दर कांड पाठ का आयोजन मातृकृपा म्यूजिकल ग्रुप अभिषेक गंधर्व द्वारा किया गया। जिसमें व्यापार मंडल के सदस्यों ने सुंदरकांड पाठ की भक्ति भावना में आनंद लिया। उसके बाद व्यापार मंडल महासचिव यशोवर्धन सेन ने बताया कि व्यापार मंडल के सदस्य संजय कुमार सेन अभिभाषक संस्था के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जो सर्वाधिक 419 वोटो से जीत हासिल करते हुए 576 वोट लाने में सफल रहे। उनके प्रतिद्वंदी गजेन्द्र सिंह कानावत 157 ओर अब्दुल कादिर 119 वोट प्राप्त करते हुए बड़ी जीत हासिल की जिनका व्यापार मंडल के सदस्यों ने विशेष सम्मान देते हुए उन्हें समृद्धि का प्रतीक शॉल, मंगलमयी श्रीफल और गौरव का प्रतीक भगवा दुपट्टा पहनाकर,उनकी इस ऐतिहासिक जीत के लिए सम्मानित किया गया। संजय सेन ने उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ये जीत आप सभी की जीत है और हमें समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर चलना होगा जिसने समाज प्रगति के साथ उन्नति कर पायेगा अंत में इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल सेन सांगानेर द्वारा धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा व्यापार मंडल का पंजीकरण राजस्थान स्तर पर किया गया है।

इसकी शुरुआत भीलवाड़ा से हुई और अब चित्तौड़गढ़ में भी व्यापार मंडल कार्यकारणी का गठन किया जा रहा है। यह एक बहुत ही अच्छा कदम है जो व्यापारिक समुदाय को मजबूत करने में मदद करेगा उपस्थित सम्मानित सदस्य अशोक सेन,ललित सेन, दिनेश सेन उपरेड़ा, आकाश सेन, शिवराज सेन, सुनील सेन, शांति लाल सेन, कपिल सेन,सुरेश हिन्दवानिया, सुरेश तंवर,ओम सेन ( ठेकेदार ), गोपाल सेन, गोपाल लाल जाजपुरिया, कैलाश सेन रायला,प्रवीण सेन,राजेश सेन ( नाकेदार ) परिवार सहित कई अन्य कई महिला बच्चे सम्मिलित हुए।

Previous articleछात्राओं को मिली साइकिल, खिले चेहरे
Next articleसी.एम. के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version