राजस्थान कराटे टीम में चयनित खिलाड़ियों का स्वागत

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । राजस्थान कराटे टीम में चयनित खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। पी डी बाघला ने इस अवसर पर बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति कराटे क्लब के तकनीकी कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी ने बताया कि आल इंडिया कराटे डो फेडेरेशन की 32 वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 28 से 30 नवम्बर को गोतम बुध यूनिवर्सिटी नोएडा में होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति कराटे क्लब जयपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन होने पर बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति के अध्यक्ष पी डी बाघला ने माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया। खिलाड़ीयों के साथ मुख्य रेफ़री शिहान दिनेश डाबी एवं जज अरूण शर्मा को भी सम्मानित किया। चयनित खिलाड़ी क्षितिज श्रीवास्तव,
जयवर्धन माहेश्वरी, संजय घिआनी , सार्थक सतरवाल,
अदविक मित्तल शामिल है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here