लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । उपखंड क्षेत्र के उटीटाणा ग्राम मे दो दिवसीय भगवान देवनारायण मेला गुरुवार को सम्पन्न हुआ।इस दौरान विभिन्न प्रकार की दौड एवं मूंछ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। टोंक पंचायत समिति प्रधान सुनीता हंसराज फागणा ने भी मुख्य अतिथि के रुप मे मेलों की उपयोगिता व भगवान देवनारायण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को प्रेरणा स्त्रोत बताया। समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रशासक घांस मुकेश गुर्जर ने की।जबकि पंचायत समिति सदस्य सोनू परिडवाल, पूर्व सीआर हरिराम गुर्जर एवं पूर्व सरपंच रामजस गुर्जर विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान आयोजित घोड़ी दौड़ में प्रथम स्थान गोलू मीणा घासडी एवं द्वितीय जागीरदार गुर्जर उटीटाणा, साइकिल दौड़ में खुशीराम मीना ऊँम प्रथम तथा कन्हैयालाल माली साडा गांव द्वितीय रहे।पैदल दौड़ में देशराज गुर्जर बमोर ने प्रथम तथा मनराज सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तांगा दौड़ में गफूर मियां खेड़ा प्रथम एवं साकीर मियां खेड़ा द्वितीय विजेता रहे। लंबी कूद में मनराज सैनी प्रथम डारडा हिंद एवं देशराज गुर्जर ने द्वितीय विजेता का खिताब पाया। मेले के समापन पर मूंछ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सबसे लंबी मूंछ होने पर ऊंटीटाणा निवासी मोहन लाल गुर्जर प्रथम एवं कमलेश गुर्जर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दौड़ प्रतियोगिताओं को देखने के लिए आसपास के कई गांवों से भीड़ उमड़ी। मेले के दौरान कोषाध्यक्ष खुशीराम गुर्जर, महामंत्री मनोहर गुर्जर, सीताराम गुर्जर, तुलसीदास जी महाराज, सीताराम गुर्जर, कांशीराम, मुकेश, राकेश, मनराज सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।