लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नगर निगम के इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक स्थिति को 4 वर्ष में मजबूत किया, शहर के विकास पर रहा फोकस – राकेश पाठक
भीलवाड़ा (विनोद सेन)। नगर निगम में अपना 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर महापौर राकेश पाठक आज एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने अपने 4 वर्षों के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि इस कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य हुए जो आने वाले समय में भीलवाडा के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
कोरोनाकाल में सेवाकार्य महत्वपूर्ण उपलब्धि रही
उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कार्यभार ग्रहण करते ही कोरोना रूपी महामारी के दूसरे वेव का सामना करना पड़ा और नगर निगम उस वक्त जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके दुख में भागीदार रही, चाहे वह अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना अथवा विभिन्न प्रकार के भामाशाहों के सहयोग से कोई भूखा ना रहे मुहिम के तहत् भोजन वितरण का मामला हो। ऐसे विकट समय में जब परिवार के व्यक्ति की मृत्यु पर शव को छूने में भी डर लगता था तब निगम परिवार उनके दाह संस्कार में लगा रहा। वहीँ कुछ परिवार अपने परिजनों की अस्थियां ले गए और कुछ नहीं ले जा पाए ऐसे लगभग 90 परिवारों की अस्थियां निगम के समस्त पार्षदों के साथ मिलकर पितृ कार्य अमावस्या के दिन हरिद्वार ले जाकर उनके मोक्ष के द्वार खोलें।
364 करोड रुपए के वर्क आर्डर विकास कार्य हेतु जारी किए
उन्होंने कहा कि हमें जिस रूप में भीलवाड़ा शहर मिला वहीं से हमने शहर के विकास कार्यों की शुरुआत की और उसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा। उस वक्त सीवरेज के द्वारा शहर की सड़कों को उधेड़ दिया गया और जिस वक्त सीवरेज की डीपीआर बनाई गई उसमें 7 मी से चोड़ी डामर सड़क बनाने का कोई प्रावधान नहीं था और उस दशा में सिर्फ ट्रेंच पोर्शन का डामरीकरण किया गया और सारी शहर की सड़के हमें टूटी हुई हालत में मिली और वर्तमान नगर निगम के मंडल ने लगभग 433 करोड रुपए की निविदाए जारी की जिसमें से लगभग लगभग 364 करोड रुपए के वर्क आर्डर विकास कार्य हेतु जारी किए।