पुलवामा हमले के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
76
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। पवन पुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल स्कूल व हरि प्यारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई|इस दौरान उपस्थित सभी जनों ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को याद कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ.अर्पिता गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यार्थियों को उनके बलिदान और समर्पण की महत्ता को समझाया। उन्होंने बच्चों व युवाओं से देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की अपील की।नरेश खत्री ने बताया पुलवामा मे 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान बलिदान हो गए थे।इस हमले को देशवासी कभी नही भुला सकेंगे।समिति सचिव विजय कपूर ने बताया देश की सेना ने इस हमले का बदला पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर एयर स्ट्राइक कर लिया था। इस दौरान सभी ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को याद किया व पुष्पांजलि अर्पित करी।कार्यक्रम में स्नेहा शर्मा, प्रिया भार्गव, निशा लिम्बा,कौशलेश गोस्वामी, किशन लाल, कांता खत्री, परवीन बानो, पुष्पा सोनी, मोहित शर्मा, शिखा चौधरी, रोहित शर्मा, मुकेश पंडित, ओम प्रकाश बिनावर, लीलावती बिनावर, नरेंद्र सिंह, अनु जांगिड़, कमल सांखला, शिवानी भावना, सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here