मरीज को छोड़कर लौट रहे एंबुलेंस कर्मी की सड़क हादसे में मौत

0
128
- Advertisement -

धौलपुर से जयपुर रोगी छोड़कर लौट रही थी एम्बुलेंस

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजेंद्र शर्मा जति
भरतपुर ।  हलैना,जयपुर नेशनल हाईवे स्थित छौकरवाड़ा कला के बस स्टैंड के पास फोर लाइन को क्रॉस कर रहे एंबुलेंस108 नर्सिंग कर्मी को एक कार ने टक्कर मार दी और हादसे में नर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। मृतक नर्सिंग कर्मी एंबुलेंस 108 से रोगी को धौलपुर से जयपुर अस्पताल में छोड़ कर लौट रहा था। सूचना प्राप्त होते ही धौलपुर,भरतपुर, डीग जिले के सभी एंबुलेंस 108 अधिकारी नर्सिंग और पायलट कर्मचारियों में शोक छात्र गया। खेड़ली मोड़ थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि छौकरवाड़ा कला पर हादसे की सूचना मिली। थाना के हेड कांस्टेबल मोहन सिंह को मय जाप्ता के घटना स्थल पर भेजा। जहां एंबुलेंस 108 नर्सिंग कर्मी
निजाम खान पुत्र लख्खो गांव करीमपुर(सैंपऊ) जिला धौलपुर घायल हो गए जिसको उपचार के लिए छौकरवाड़ा के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां रात्रि के समय कोई भी कंपाउंड व चिकित्सक नहीं मिला। उसके बाद घायल को कस्बा हलेना के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक और उसका सहकर्मी एंबुलेंस चालक जयपुर से एक रोगी को छोड़कर धौलपुर आ रहे थे। छोकरवाड़ा बस स्टैंड पर एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर चाय पीने के लिए रुके। नर्सिंग कर्मी सड़क को क्रॉस कर रहा था तभी एक कर ने टक्कर मार दी पुलिस ने ना के बंदी कर कर को पकड़ा ,लेकिन कार का चालक भाग निकला। पुलिस ने मृतक का अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here