जिला कलेक्टर ने ली बैठक

0
46
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन व नवसृजन के प्रस्तावों को पूर्ण करने के दिए निर्देश
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवगठित नगरीय निकायों सहित ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों के पुनर्गठन/ पुनर्सीमांकन/ नवसृजन के प्रस्ताव तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के प्रस्ताव 20 मार्च तक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 मार्च तक प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा। उसके पश्चात 26 मार्च से 25 अप्रैल तक तैयार प्रस्ताव को प्रकाशित कर, आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। उन्होंने बताया कि तैयार प्रस्तावों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 26 अप्रैल से 5 मई तक किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात 6 से 15 मई के बीच प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भिजवाए जाने की कार्यवाही की जाएगी।इसी श्रृंखला में जिला कलेक्टर ने नगरीय निकायों के वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव 15 मार्च तक तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव 20 मार्च को प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्तियां 21 मार्च से 10 अप्रैल तक आमंत्रित व प्राप्त की जाएगी। वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्शें एवं प्राप्त दावों व आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को 11 अप्रैल से 1 मई के बीच प्रेषित की जाएगा। राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्ताव का अनुमोदन 2 से 15 मई के बीच किया जाना प्रस्तावित है।
निर्धारित मापदंड अनुसार बनाए जाए पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/ नव सृजन के प्रस्ताव‌ – जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को नवीन पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत के प्रस्तावों को निर्धारित मापदंड के अनुसार सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तैयार करवाने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/ नव सृजन के लिए न्यूनतम जनसंख्या 2000 एवं अधिकतम 4000 रखी जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय से किसी भी गांव की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पूगल, खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ अधिकारियों को आपसी समन्वय से नवीन पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव निर्धारित समयावधि से पूर्व कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने लूणकरणसर के नवीन प्रस्ताव तैयार ना करने पर, उपखंड अधिकारी को कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय अवधि से पूर्ण कर भिजवाने के निर्देश दिए।बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एसडीम कविता गोदारा, श्री डूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल सहित अन्य उपखंड अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here