जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन में रविवार को होगा साहित्य संगीत संगम का आयोजन

0
40
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। बिश्नोई समाज के इतिहास, साहित्य, परम्परा और संगीत पर आधारित जाम्भाणी साहित्य संगीत संगम का आयोजन जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन में रविवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ हरिराम सिहाग ने बताया की विगत कई वर्षों से अकादमी ऐसे आयोजन करती आ रही है और इसके द्वारा गुरु जम्भेश्वर जी और जाम्भाणी संत कवियों की पर्यावरणीय चेतना और जुगती-मुगती प्रदान करने वाली वाणी से श्रोता विशेषकर बच्चों को बहुत मार्गदर्शन मिलता है। इस बार के कार्यक्रम के वक्ता समाज के वरिष्ठ विद्वान, प्रचारक और गायक मास्टर सहीराम खीचड़, रामस्वरूप खीचड़ और हनुमानराम धायल होंगे। संत स्वामी हरिनारायण जी महाराज आशिर्वचन प्रदान करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम धारणियां होंगे। आयोजनों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here