लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भारतीय पत्रकारिता जगत ने आज अपना एक स्तंभ खो दिया
लखनऊ । देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा। परिजनों ने बताया कि *उनका पार्थिव शरीर 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है।*
सभी परिजनों और रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। विक्रम राव के निधन पर देश भर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। आईएफएससी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने भी के निधन को पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है।
ॐ शांति।