राजसमंद विधायक ने की शिरकत
गौतमशर्मा राजसमन्दई१
कुंवारिया । कस्बे के समीपवर्ती काबरी महादेव मंदिर परिसर में सेवंत्री अखाड़ा के संत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में समस्त वैरागी समाज के तत्वाधान में हनुमान जी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में रविवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं का जन सेलाब उमड़ा। समाज सेवी भरत वैष्णव ने बताया कि मन्दिर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत शनिवार को शुभ मुहूर्त में गणपति स्थापना, शुद्धिकरण का आयोजन हुआ तथा दूसरे दिवस रविवार को महा पूजा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए काबरी महादेव मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में धर्म परायण महिलाएं हरि कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रही थी। वही जगह जगह पुष्पवर्ष कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा बालाजी महाराज के जयकारों से मार्ग गूंजएमान रहा। हनुमान जी के मंदिर परिसर में कलश की विशेष पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर को बारह बजे से पांच घंटे तक वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी गई तथा मंदिर परिसर में रविवार की शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न भजन गायको ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में सोमवार को तीसरे दिन शुभ मुहूर्त में नवनर्मित मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड व कलश की स्थापना होगी। आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में रविवार को राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने मंदिर परिसर पहुंचकर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर वैरागी समाज के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।