एशिया पॉवर लिप्टिंग प्रतियोगिता….

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बेंच प्रेस और डेड लिप्ट प्रतियोगिता में जीते, 2 सिल्वर मेडल

बारां, शाहाबाद। (आदर्श भार्गव)  तहसील के देवरी कस्बे का रहने वाला करन सिंह सिकरवार पुत्र ब्रजपाल सिंह सिकरवार ने अपना ही नहीं बल्कि पूरे बारा जिले का नाम रोशन किया है। ब्रजपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि करन सिंह सिकरवार ने इससे पहले नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही एशिया के लिए सलेक्शन हुआ।इसके बादएशिया पॉवर लिप्टिंग जो कि गोवा में 2 दिसंबर को प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अलग अलग देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें मलेशिया, ताइवान, श्रीलंका, नेपाल, बंगलादेश, थाईलैंड, भूटान आदि देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 65किलो वजन श्रेणी प्रतियोगिता में 27खिलाड़ियों ने भाग लिया जो अलग अलग देशों से हिस्सा लेने आए। इस एशिया पॉवर लिप्टिंग प्रतियोगिता में भारत देश से खेले गए करन सिंह सिकरवार ने बेंच प्रेस में 90kg वजन उठाकर ओर डेड लिप्ट में 150kg वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रहे ।जिसमें उन्होंने देश के लिए दो सिल्वर मेडल जीते। लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाई का दौर चल रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here