- Advertisement -
जयपुर। वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने सरदार पटेल मार्ग स्थित मालार्पण में उद्योगपति रतन नवल टाटा का तैल चित्र बनाकर अपनी तूलिका से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
चंद्र प्रकाश ने बताया की उनके मानस पटल पर टाटा की पिछले दो तीन साल की छवि अंकित थी उसी आधार पर उन्होंने ये चित्र संस्कृतिकर्मी सुधीर माथुर के आग्रह पर बनाया है। इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर माथुर, कवि रोहित कृष्ण नंदन,माही,संदेश,माला व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि पोट्रेट कला के माहिर चित्रकार गुप्ता पिछले 25 वर्षों से निरंतर शहीद के गांव/ ढाणी पहुंचकर उनके परिजनों को तैलचित्र भेंट करते हैं इसी क्रम में राष्ट्र को समर्पित व्यक्तित्व रतन टाटा के लिए भी यह विनम्र श्रद्धांजलि रची है ।
- Advertisement -