लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ में भामाशाह प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घासी लाल जैन ,अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा ,विशिष्ट अतिथि मोनिका जैन ,पवन पारीक, मदन धाकड़ महावीर पालीवाल,राजेश गौतम आदि गणमान्य व्यक्ति थे । इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों भामाशाहों एवं श्रेष्ठ रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया । मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक अरुण जैन के द्वारा किया गया । विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राखी वर्मा,अरुण जैन अमीनुद्दीन ,जयराम मीणा हनुमान जैन सुधीर सक्सेना, कमलेश वर्मा ,रामसहाय मीणा जय नारायण गोस्वामी गोपाल खटीक ,सुनीता मीणा ,राजेश बाबू महावर ,राकेश कुमार मीणा ,जितेंद्र मीणा, माया देवी ,बलराज मीणा, नादिरा आदि उपस्थित थे ।