लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के राजकीय उमावि पलाई एवं लक्ष्मीपुरा के राजकीय प्रा. विद्यालय में वार्षिकोत्सव, भामाशाह व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष भाजपा देहात मंडल ककोड़ महावीर गुर्जर एवं पलाई सरपंच गोपीलाल मीणा थे|
समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गीता मीणा व लक्ष्मीपुरा प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मीणा ने की।विशिष्ट अतिथि बोसरिया सरपंच प्रतिनिधि रामसागर मीणा, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार जैन, पलाई फीडर इंचार्ज आलोक चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, पूर्व सरपंच सोहन लाल धाकड़, समाज सेवी धर्मराज मीणा चतरपुरा, जगदीश धाकड़, एस एम एस अध्यक्ष बद्रीलाल रेगर, वार्डपंच हरपाल गुर्जर, रामहोशियार गुर्जर, लाईनमैन धानमंल मीणा, राजू गुर्जर, रामसहाय गुर्जर आदि रहे।
कार्यक्रम प्रभारी स्वदेश भारद्वाज व चंदन सिंह पंवार ने बताया की वार्षिकोत्सव में विधालय के नन्हें मुन्नें बालकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया| राजस्थानी व मारवाडी गानों के माध्यम से एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने ग्रामीणों एवं अतिथिगणों का मन मोह लिया। सम्मान समारोह में होनहार विधार्थीयों, भामाशाह, पूर्व विधार्थीयों का अतिथियों द्वारा माला, प्रमाण पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का मंच संचालन व्याख्याता मस्तराम मीणा व निशा वर्मा ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के पुष्प, माला अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर व्याख्याता ब्रजेश सिंह, प्रकाश चंद, प्रधान मीणा, रामलाल रेगर, शा. शि. धर्मराज मीणा, जगदीश प्रसाद, निशा वर्मा, निशा बंशीवाल, बाबूलाल धाकड़, दयाराम चौधरी, नियाजुदीन मो. सहित स्कूल स्टाॅफ, विधार्थी एवं ग्रामीण मौजूद थे।