लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां शहर से- मनीष पारीक
डीडवाना कुचामन। जिले के नावां शहर के गणेश चौराहे पर आज पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का डीडवाना कुचामन दौरे के बाद जयपुर जाते समय भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश योगी के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
वसुंधरा राजे मकराना पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पत्नी के निधन होने पर शोक सभा मे सम्मिलित होने आई थी। राजे के साथ नावा विधायक व राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी सहित सेकड़ो भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री चौधरी ने राजे को चुनरी ओढाकर स्वागत किया । कार्यकताओ ने काफी समय बेसब्री के साथ वसुधंरा राजे का इंतजार किया। नावां गणेश चौराहे पर वसुंधरा राजे को शोल ओढाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। राजे ने कहा कि इस भरी ठंड में आप मेरा इंतजार कर रहे हो इससे पता चलता है कि भाजपा का कार्यकर्ता कितना मजबूत और सशक्त है। भाजपा परिवार का हर सदस्य ईमानदारी के साथ फील्ड में कार्य करता है और पार्टी को मजबूती प्रदान करता है। इस दौरान सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे व वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे लगाए।