लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए गए प्राथमिक सदस्यता अभियान में देश भर से 14 करोड़ लोग भाजपा के प्राथमिक सदस्य बन गए हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में यह जानकारी शेयर की ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
इस पर राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ने 14 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। यह केवल एक आँकड़ा नहीं, बल्कि देश की जनता का प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व के प्रति गहरे विश्वास का प्रमाण है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी का मार्गदर्शन और संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की अथक मेहनत है, जो बूथ स्तर तक समर्पित भाव से सक्रिय हैं।समस्त भाजपा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। इसके साथ ही देश भर में भाजपा नेताओं के बधाई संदेश शुरू हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी के लिए यह वाकई में ऐतिहासिक पल है जब भारतीय जनता पार्टी ने 14 करोड़ प्राथमिक सदस्यों का ऐतिहासिक आंकड़ा हुआ है अब से पूर्व किसी भी राजनीतिक दल के इतने प्राथमिक सदस्य नहीं बने हैं।