लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
ब्यूरो चीफ – मनजीत सिंह, श्रीगंगानगर
भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एजेंसियों के अनुसार, संदिग्ध को गांव रडेवाला के पास से पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है, जो कपड़ा बेचने के बहाने इलाके में घूम रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और उसके संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में करीब डेढ़ किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया था। इसके अलावा बीकानेर और जैसलमेर में भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। एजेंसियां इस घटना को लेकर हर एंगल से जांच कर रही हैं ताकि किसी भी आतंकी या तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

















































