बाजार में खुले में गेहूं 2540 से लेकर 3275 रुपए प्रति क्विंटल
सरकारी मूल्य कम
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर । 5 मार्च के बाद भारत सरकार की खुली बाजार बिक्री योजना में जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड एवं बिहार के अतिरिक्त गेहूं उत्पादक राज्य हरियाणा, पंजाब एवं मध्य प्रदेश में 2540 से लेकर 3275 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक्री हुआ है । जबकि भारत सरकार ने आरक्षित मूल्य 2464 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था । वर्तमान में राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 150 रुपए बोनस देने की घोषणा है । उसके सहित भी गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2575 रुपये प्रति क्विंटल ही प्राप्त होगा । ऐसी स्थिति में खरीद केदो पर किसानों द्वारा गेहूं बेचने की संभावना नहीं के बराबर है । यदि विधानसभा चुनाव में की गई घोषणा के अनुसार एक क्विंटन पर 375 रुपए बोनस देने की घोषणा की जाती तो एक क्विंटल के 2800 रुपये प्राप्त होने की आशा में किसानों का सरकारी खरीद केंद्र पर जाने की संभावना बन सकती है । वैसे भी गेहूं की फसल अभी तो कटना शुरू होगी । इसकी खरीद की संभावना मार्च के अंत या अप्रैल आरंभ में आने की संभावना रहती है । आश्चर्य तो यह है कि एक ही सरकार में दो तरह के मापदंड अपनाये जा रहे हैं । 15 फरवरी से सरसों बाजारों में आ चुकी है । उसके भाव घोषित न्यूनतम समर्थन से कम चल रहे हैं । राजस्थान में सरसों का उत्पादन संपूर्ण देश का लगभग आधा है । पिछले 3 वर्षों से किसान निरंतर सरसों की खरीद 15 फरवरी से आरंभ करने का आग्रह कर रहे हैं, तब भी सरसों की खरीद होने की तिथि की अब तक घोषणा भी नहीं हुई है ।