- Advertisement -
जयपुर। जयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने आरएसएलडीसी के निदेशक अभिनव सिसोदिया को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया पर है भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे थे जांच करने पर वे सही पाए गए। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम की पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन पर लंबे समय से विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। जिनमें उनकी खुद भी मिलीभगत सामने आ रही थी। एसीबी ने पुष्टि के बाद किया डायरेक्टर अभिनव सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। अब अधिकारी पूछताछ कर भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेगी।
- Advertisement -