लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
लोसल (सीकर) से ओम प्रकाश सैनी
सिंगरावट गांव के विभिन्न मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर चढ़े धोद पुलिस हत्थे।
पुलिस ने दोनों चोरों का सिंगरावट गांव में जुलूस निकाल कर कराई परेड़।
पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद।
सीकर जिले के धोद थाना इलाके के सिंगरावट सहित इलाके के कई गांवों के मंदिरों में चोरी की वारदात करने के मामले में धोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों ने मिलकर सिंगरावट गांव सहित धोद इलाके के गांवों में 6 मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का सिंगरावट गांव के बाजार के बीचों बीच जुलूस निकाल कर परेड कराई, इस दौरान चोरों की परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त था। धोद थाना अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि मामले में सीकर जिले के कुंड़़ली निवासी राधाकिशन मीणा तथा सीकर निवासी महावीर बावरिया को गिरफ्तार किया गया है। राधाकिशन मीणा सीकर के दादिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। राधाकिशन मीणा के खिलाफ सीकर तथा झुंझुनू जिले के विभिन्न थानों में 34 मुकदमे दर्ज है । पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर मंदिरों से चुराए गए छत्र बरामद किए हैं।