प्रो. पवन कुमार शर्मा ने संभाला जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर का कुलगुरू पदभार

0
62
- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
जोधपुरजय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में रविवार दोपहर को नए कुलगुरू प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे के आदेशानुसार प्रो. शर्मा को तीन वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो पहले हो, तक के लिए नियुक्त किया गया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय परिवार की ओर से राजस्थानी परंपरा के प्रतीक साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य, अधिष्ठाता, कुलसचिव, विभागाध्यक्ष, निदेशक, जनसंपर्क अधिकारी, कार्यालय अधिकारीगण, शिक्षकगण, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रो. शर्मा ने अपनी प्राथमिकताएँ बताते हुए कहा कि उनका मुख्य फोकस सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, नए रोजगारपरक कोर्सेज शुरू करना और जेएनवीयू की प्रतिष्ठा को पुनः शिखर पर पहुँचाना रहेगा।
इसी क्रम में, रविवार को ही कृषि विश्वविद्यालय, कोटा में डॉ. वीरेंद्र सिंह जैतावत तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला ने भी कुलगुरू का कार्यभार संभाला। दोनों शिक्षाविदों ने कहा कि उनके विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष फोकस रहेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here