भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र से आए ‘राजस्थान प्रकोष्ठ’ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
-
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
-
राजस्थान में निवेश अवसरों पर जोर, सामाजिक-आर्थिक सहयोग कार्यक्रमों पर चर्चा।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर महाराष्ट्र से आए ‘राजस्थान प्रकोष्ठ’ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा, खनिज संपदा, बिजली-पानी की प्रचुर उपलब्धता और निवेशकों के अनुकूल नीतियां निवेश के लिए आदर्श वातावरण बनाती हैं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे इस माहौल का लाभ उठाते हुए राज्य में अधिक से अधिक निवेश करें। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उद्यम स्थापित करने में हरसंभव सहयोग करेगी।
इस अवसर पर उन्होंने आगामी 10 दिसंबर को प्रस्तावित ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ में भाग लेने के लिए सभी प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश और प्रवासियों के बीच सामाजिक-आर्थिक संबंधों को और सशक्त करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में ‘राजस्थान प्रकोष्ठ’ के अध्यक्ष संजय मंत्री, दकिशोर मालपानी सहित कई प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे।

















































