सजना है मुझे सजना के लिए….. करवा चौथ की धूम

0
137
- Advertisement -

 

बाजारों में खरीदारी की धूम

चौमहला, झालावाड़ -सुुनील निगम की रिपोर्ट

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस पवित्र व्रत को लेकर सुहागिन महिलाएं तैयारियों में जुट गई हैं। गंगधार उपखंड क्षेत्र के प्रमुख कस्बो के बाजारों में खरीदारी की धूम मची हुई है, जहां व्रत से संबंधित सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध है।
करवा चौथ का व्रत एक निर्जल व्रत है, जिसमें सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक बिना पानी और भोजन ग्रहण किए व्रत रखती हैं। यह व्रत पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए किया जाता है।
इस दिन माता करवा और पार्वती देवी की विशेष पूजा की जाती है। पूजा में मिट्टी का करवा, दीपक, फल, मिठाई, चिवणा (सूखे मेवे) और श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाता है। पूजा के दौरान करवा चौथ की कथा सुनी जाती है, जिसमें वीरवती और अन्य पौराणिक कहानियों का उल्लेख होता है।
पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं। यह व्रत की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें महिलाएं छलनी के माध्यम से पहले चंद्रमा का दर्शन करती हैं और फिर अपने पति का चेहरा देखती हैं।
करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी, सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, मंगलसूत्र और अन्य श्रृंगार सामग्री शामिल होती है। कई जगहों पर सामूहिक पूजा का आयोजन भी होता है, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर कथा सुनती हैं और उत्साह के साथ इस पर्व को मनाती हैं।

बाजारों में रौनक
क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी बाजारों में करवा चौथ की तैयारियों को लेकर जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। दुकानों पर करवा चौथ की पूजा के लिए जरूरी सामान जैसे मिट्टी के करवे, पूजा की थाली, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाइयां उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया है, जिससे बाजारों में उत्सव का माहौल बना हुआ है। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, “करवा चौथ से पहले बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। महिलाएं पूजा का सामान, मेहंदी और सजावट की चीजें खरीदने के लिए उत्साहित हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here