– जयपुर से धौलपुर वाया आगरा जा रही थी स्लीप कोच
– लखनपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कि घायलों की मदद
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हलैना (विष्णु मित्तल) जयपुर आगरा नेशनल हाईवे – 21 स्थित लखनपुर थाना के गांव गादौली मोड़ के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक स्लीपर कोच बस टकरा गई, जिस हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए और 15 लोग बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मय जाप्ता के पहुंचकर बस में सवार घायल सभी यात्रियों को निकाल कर एम्बुलेंस 108 और 1033 की मदद से भरतपुर तथा नदबई के सरकारी अस्पतालों में पहुंचा। जिला पुलिस अधीक्षक मुद्गल कच्छावा ने भी दूरभाष पर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह से उक्त हादसे की जानकारी दी। डहरा मोड़ पुलिस चौकी प्रभारी एदल सिंह सहित ड़हरा मोड़, नदबई, बांसी, हलैना एंबुलेंस 108 एव टोल कंपनी की एम्बुलेंस 1033 के कर्मचारी ने घायलों की मदद करते हुए प्रशासन व पुलिस का सहयोग किया। ये स्लीपर कोच जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर आगरा होकर जा रही थी, जो लखनपुर थाना क्षेत्र के गादौली मोड निकट एक जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रक से जा टकरा गई। थाना के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्लीपर कोच बस जयपुर से धौलपुर जा रही थी।बस में चालक व परिचालक सहित 43 सवारिया सवार थी। थाना क्षेत्र के गादौली मोड़ गांव के पास खराब हालत में ट्रक खड़ा हुआ था। जिस ट्रक के पीछे से स्लीपर कोच बस घुस गई और बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस और क्षेत्र के लोगों की मदद से घायलों को भरतपुर और नदबई के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया से सवारियों को अन्य वाहनों से यथा स्थान के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले पुलिस चौकी ड़हरा मोड़ पर खड़ा करवा दिया गया है। घायलों की मदद करने में 108 कर्मी रामकुमार चौधरी दिनेश चंद प्रेम सिंह मनोज शर्मा और टोल वसूल कंपनी के दीपक कुलश्रेष्ठ कौशल परिहार आदि का विशेष सहयोग रहा जिसकी लोक शरण कर रहे हैं।
– ये हुए घायल
हादसे में घायल होने वाले लोग आगरा और मथुरा जिला निवासी हैं। डहरा चौकी एएसआई एदल सिंह ने बतायाकि कस्बा धौलपुर निवासी दयाशंकर पुत्र बाबूलाल, जयवीरसिंह पुत्र दीना,राजा पुत्र फरीद,आगरा निवासी राजू पुत्र शिवगणेश,आकाश पुत्र प्रेमसिंह, धौलपुर निवासी सर्वेश पत्नी केशव,विकेश पुत्र रामलाल, अरुण पुत्र जगराम, विमल पुत्र छीतरमल, आगरा निवासी रवि कुमार पुत्र राकेश ,कुमरपाल पुत्र जसवंत सिंह जयसिंह पुत्र मनीष ,योगेश पुत्र मांगीलाल, बच्चन सिंह पुत्र अशरफी शाहिद 23 जने घायल हो गई। आधा दर्शन सवारी की हालत चिंताजनक है।
– स्लीपर कोचेस में चक्कर की होड़
जयपुर नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर लग्जरी स्लीपर को एवं अन्य प्रकार की लंबे रूटों पर बसें चल रही हैं। जिन बस के मालिक व चालकों में सवारी को लेकर होड़ मची हुई है। यह बस बनारस से अहमदाबाद,कानपुर से चित्तौड़गढ़,ग्वालियर से टौंक, आगरा से जयपुर , जयपुर से मथुरा आदि स्थान के मध्य चलती हैं। जिनकी गति 100 से अधिक होती है और हर माह में स्लीपर बसों का कहीं ना कहीं भरतपुर ,जयपुर के मध्य हादसा हो जाता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में भी स्लीपर कोच बसे तेज गति से निकलती हैं। परिवहन विभाग और पुलिस भी इन पर कड़ी कार्रवाई भी नहीं करती। कुछ स्लीपर कोच बस अवैध रूप से भी दौड़ रही है कुछ बसों पर राजस्थान लोक परिवहन भी लिखा हुआ है जिन में से कुछ बसों पर सरकार करके द्वारा परमिट भी नहीं मिला हुआ है।
– 2000 रु का लालच
स्लीपर कोच बस के चालक ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बनारस से अहमदाबाद तथा ग्वालियर से अजमेर का एक चक्कर लगाने पर बस का मालिक 2000 वेतन के अलावा देता है। यह इनाम के रूप में मिलता है समय पर चक्कर लगाओ और नगद राशि पाव इसके अलावा प्रतिदिन दो समय का भजन खाने की केवल में ₹500 नगद भी मिलते हैं।