Home latest राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेला शुक्रवार को

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेला शुक्रवार को

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना तथा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले आयोजन किया जाएगा। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार पुरोहित, रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोविंद मित्तल व प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. देवेश खंडेलवाल ने गुरुवार को आयोजित बैठक में मेले से सम्बन्धित तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मेले के लिए फूड, बैंकिंग, वित्त, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो मोबाइल व बीमा आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित कम्पनियां अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं। इनके द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार पंजीकृत उम्मीदवारों में से युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले के लिए युवाओं को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेज व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ महाविद्यालय के भू-गर्भ शास्त्र विभाग में उपस्थित होना होगा। युवा https://forms.gle/B7Y5sXQCEchatXdj6 लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version