- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हलैना (भरतपुर) कस्बा हलैना की अनाज मंडी में तीन दुकानों में की चोरी, चोर करीब 20 लाख रुपए की नगदी व सामान चोरी कर ले जाने में सफल। मंडी के व्यापारियों में खलबली ।पुलिस प्रशासन के प्रति जताया आक्रोश।
बनवारी लाल की दुकान की तिजोरी तोड़ 10 लाख की नगदी, प्रदीप सैनी और पूर्व सरपंच चंद्र सिंह की दुकान में भी लाखों की चोरी। दुकानों से भी नगदी चोरी होने का मामला। सूचना पर हेलेना थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद में पुलिस स्टाफ के पहुंचे। जयपुर आगरा नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित है अनाज मंडीञ
- Advertisement -