मुंबई के ऋतुराज भोसले ने पखावज पर चोताल ताल की प्रस्तुति दी

0
- Advertisement -


नेट थिएटर पर स्वर पखावज

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज मुंबई के युवा पखावत वादक ऋतुराज भोसले ने अपने पखवाज वादन से दर्शकों का दिल जीता । नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि मुंबई निवासी ऋतुराज भोसले ने पखावज पर चौताल लाल की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुक्त किया । 12 मात्रा की चोताल को चारताल भी कहा जाता है ।
ऋतुराज भोसले ने अपने पखावज वादन मे अपने गुरू के सबक को बेहद खूबसुरती से प्रस्तूत किया।
ऋतुराज ने घरानेदार परणे , सुन्दर तिहाई, वे अनके लेयकारी और पखावज की अनेक दुर्लभ बंदीशो को बाखूबी प्रस्तुत किया।
ऋतुराज के साथ राजस्थान के एकमात्र दिलरुबा वादक मोहम्मद उमर ने नगमा संगत को दर्शको ने खूब सराहा ।
कार्यक्रम का संचालन प्रिंस ऑफ़ वायलिन गुलजार हुसैन ने किया । कार्यक्रम में खुश खरीद के देवेंद्र सिंह भी की ओर से कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।, कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी कैमरा लाइट्स मनोज स्वामी संगीत सागर गढ़वाल और वीरेंद्र सिंह राठौड़ मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवतेश शर्मा की रही ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here