- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
कस्बे में शनिवार को जैन एवं अग्रवाल जैन समाज के लोगों ने उत्तम तप धर्म की पूजा की ।जैन समाज के लोगों ने श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं मुख्य बाजार स्थित जैन चैत्यालय में सुबह जिनेन्द्र भगवान की नित्य पूजा एवं शांति धारा की इसके बाद पर्युषण पर्व के दौरान उत्तम तप धर्म की पूजा कर मन,वचन,काया से संयम ,इन्द्रियों को नियंत्रण में रख आत्मा को सांसारिक मोह माया से मुक्त रखने का प्रण लिया ।पूजा के दौरान काफी संख्या में जैन महिला पुरूष मौजूद थे ।
- Advertisement -