- Advertisement -
प्रतापगढ़। (महेश राव) सरपंच कमला मीणा की अध्यक्षता में बरड़िया बांध पर पहुँच कर जल देव की पूजन की गयी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जल को मितव्ययिता के साथ बरतने के लिए उपस्थित ग्राम पंचायत वासियों बताया गया । जिसमें पंचायत समिति, धमोत्तर अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेश चन्द्र खटीक, ग्राम विकास अधिकारी शिवकन्या कुमावत,और बगदीराम पाटीदार, भुपेन्द्रसिंह वकील, हिम्मतसिंह सिसोदिया, खेमराज कुमावत, उदयलाल मीणा, दिपेन्द्र सिंह घासीराम गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, कपिल सिंह, बाबु लाल जटीया और समस्त ग्राम पंचायत वासी बरड़िया उपस्थित रह कर महोत्सव में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
- Advertisement -