पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया

0
- Advertisement -
ो लक टुडे न्यूज नेटवर्क

झालावाड़ ,अकलेरा ,मनोहरथाना। ( राजकुमार शर्मा)

झालावाड़ जिले के कामखेड़ा बालाजी धाम पर पूजा अर्चना कर कामखेड़ा बालाजी गोशाला में पुर्व विधायक कैलाश मीणा के नेतृत्व में
पूर्व उपखमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया। पूर्व विधायक कैलाश मीणा के नेतृत्व मेंगौ भक्ति और गौ सेवा के रूप में मनाया। कामखेड़ा गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर लापसी का वितरण किया गया। लगभग 551 गायों को हरा चारा खिलाया गया । कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा संचालित कामखेड़ा बालाजी गोशाला में पुर्व विधायक कैलाश मीणा के नेतृत्व धूमधाम से मनाया जन्मदिन इस मौके कुंदन यादव पूर्व पशुधन विकास बोर्ड डायरेक्टर, हरिश मीणा छीतर लाल मीणा मदनलाल मीणा तेजमल मीणा गजेंद्र चौहान मोहन लाल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here