लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) पुलिस थाना गंगापुर द्वारा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह विभिन्न जिलो मेें सोलर प्लॉटो में लगी लाखो की तांबे की केबिल चोरी की वारदातेे का खुलासा । राजन दुष्यंत आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक,भीलवाडा के निर्देशन में रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा व रितेश कुंमार वृत्ताधिकारी गंगापुर के दिशा निर्देशो पर टीम गठित कर चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु फुल चन्द पु0नि0 थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कार्यवाही कर 09 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
माली जाति माली उम्र 36 वर्ष निवासी चोथ माता का खेडा रायला थाना रायला जिला भीलवाडा हाल निवास 100 फिट रोड आर्यव्रत कोलोनी थाना प्रताप नगर जिला भीलवाडा।