- Advertisement -
जयपुर।( सिटी रिपोर्टर) श्री भोमियाजी महाराज कोलूमण्ड़ धाम लोहरवाड़ा के पुजारी रोहिताश बाबूसिंह नाथावत व भक्तजनों के द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड़ पाठ व भजन संध्या कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य पं बाबूलाल शर्मा मंगलमसिटी कालवाड़ रोड तथा श्री हरिसिंह भोमियाजी आश्रम के महंत श्री रामकिशोर दास जी महाराज का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मदन सिंह, पप्पू सिंह,मोहन सिंह, किशन सिंह, विनोद सिंह, पृथ्वी सिंह,सोहन लाल अग्रवाल,सौभाग अग्रवाल, दिलीप सिंह निर्वाण, महावीर सिंह,शंकर सिंह, अनुराग शर्मा,नवल शर्मा, सुरेश टांक, बनवारी सिंह,कान सिंह, राजेन्द्र शर्मा, युवराज सिंह, शिवराज सिंह, दिलीप सिंह आदि मातृ शक्ति उपस्थित थे।
- Advertisement -