अवध बिहारी पारीक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। (सिटी रिपोर्टर) श्री अवध बिहारी पारीक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री अवध बिहारी पारीक पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा की आठवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरसी जयपुर में किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक चांदना पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया शिविर में अनिल चोपड़ा प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र अभिषेक चौधरी प्रत्याशी झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र ओ पी सहारण पूर्व ओएसडी एवं आलोक पारीक भाजपा नेता मौजूद रहे
संस्था के अध्यक्ष आनंद बिहारी पारीक ने बताया कि रक्तदान शिविर में 479 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ हजारों की संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था अंत में गौरव पारीक एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक पारीक ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया

- Advertisement -
Previous articleअतिकुपोषित बच्ची मिली,दावों की खुली पोल
Next articleसुंदरकाण्ड़ पाठ व भजन संध्या का आयोजन
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here