भारत बंद के आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन सचेत

0
- Advertisement -

थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग आयोजित
— व्यापार महासंघ ने भारत बंद में दिया समर्थन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता )। 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर रेनवाल पुलिस प्रशासन सचेत नजर आया। सोमवार को थाना परिसर में सीएलजी की मीटिंग आयोजित की गई । थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने 21 अगस्त के भारत बंद को लेकर एससी – एसटी समुदाय और व्यापार महासंघ के पदाधिकारियो से वार्ता की। इस दौरान सभी संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में सहमति जताई। थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने 21 अगस्त भारत बंद को लेकर सभी संगठनों से वार्ता कर यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।
मीटिंग के दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष, रामगोपाल जोगीदास, गिरधारी अग्रवाल, सुशील तोतला, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष, हंसराज बोकोलिया, जगदीश सरवता ,भंवरलाल सांवरिया, पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, पूर्व सरपंच मूलचंद रैगर, संतोष सांखला, रोशन दायमा, ओम प्रकाश रेगर, रामकिशोर रेगर, सुरेश उज्जवल, मोतीलाल उज्जैनिया, हजारीलाल नायक, विनोद कुमार देवत, , मनोज पाटोदिया , श्रीकांत वर्मा, भगत सिंह खांडेकर, पीयूष खटनावलिया, गिरधारी लाल सांखला, गिरधारी लाल उज्जैनिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here